Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है.शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री हो गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बायो चेंज किया था. उन्होंने अपने बायो को अपडेट करने के साथ लिखा, ‘भाई एवं मामा, पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश’.
अपने मध्यप्रदेश की
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 14, 2023
माटी सोना उगलती है…
धरती माँ धन-धान्य से
घरों को खुशहाल बना देती है।
पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। pic.twitter.com/THzckQTmdN
शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इतना ही नहीं पूर्व सीएम का कई अन्य वर्गों से खासा लगाव है. चूकि अब शिवराज सिंह चौहान सीएम पद के दायित्व से मुक्त हो गए हैं. बावजूद इसके वो ज़मीन से जुड़कर लोगों के बीच में जा रहे हैं.
खेत में काम करते दिखे शिवराज
कल शाम को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेत पहुंचें. यहां पर वो चने के खेत में जुताई करते हुए दिखे. खास बात ये है कि वो खुद ही ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद किसानों से मुलाकात की. उन्होंंने किसानों से पूछा कि फ़सल कैसी रही..? दाम कितना मिला…? ऐसे ही कई मामलों पर उन्होंने किसानों से चर्चा की.
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की, बोलीं- ‘यूपी में पहले गुंडाराज देखती थी’
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा,
“अपने मध्यप्रदेश की
माटी सोना उगलती है…
धरती मां धन-धान्य से
घरों को खुशहाल बना देती है.
पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.”
चर्चा में शिवराज
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मूल रूप किसान परिवार से हैं. कई कार्यक्रमों में वो खुद को किसान का बेटा भी बताते नजर आएं हैं. जानकारी दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद वो लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. इस दौरान कई वीडियो सामने आएं हैं. कहीं बहनों के बीच में…तो कहीं किसानों के बीच में दिखे.