OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार, 20 दिसंबर को निधन हो गया है. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने 89 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है. ओमप्रकाश चौटाला को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से आज सुबह करीब 11 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
देश और हरियाणा के लिए अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ओपी चौटाला के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सैनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.
इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की।देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि… pic.twitter.com/58JMF1hkDb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 20, 2024