Baba Ramdev से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तक, जानिए बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर किसने क्या कहा?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. बांग्लादेश में कई जगहों पर मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले हुए हैं. इस मसले पर अब योग गुरू बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने कहा, बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों पर किसी भी प्रकार की कोई क्रूरता, अत्याचार या ज्याददती नहीं होनी चाहिए. उनके साथ किसी प्रकार की कोई नाइंसाफी न हो, इसके लिए पूरे देश को एकजुट रहना होगा.

पूरा विपक्ष सरकार के साथ

योग गुरू बाबा रामदेव ने आगे कहा कि पहली बार मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है और यही भारत की नीति होनी चाहिए. नहीं तो जिस तरह से पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ रहा है, वह देश के लिए खतरनाक हो सकता है. यह एकजुटता हमारी आगे भी होनी चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा, कोई यहां पर आरक्षण के नाम पर, कोई जाति के नाम पर कोई अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद के नाम पर देश को बांटना चाहता है, यह ठीक नहीं है. हमारे भारत की राजनीति मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए.

उसमें जाति, संविधान, आरक्षण, अलग-अलग प्रकार के मजहबी उन्माद, जाति उन्माद, तमाम तरह के प्रांतीय उन्माद, इन सब उन्मादों से परे केवल विकास के आधार पर और 2047 तक भारत को विश्व की आर्थिक, सामरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक महाशक्ति हम कैसे बनाएं? इस पर यदि पूरा देश एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो हम अपने पड़ोसियों के साथ में भी ताकत से खड़े हो पाएंगे.

धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कहा

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्सा जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है. धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, बांग्लादेश में हिंसा जारी है. ऐसे में भारत सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. बांग्लादेशी हिंदुओं को तुरंत भारत में शरण देनी चाहिए, जिससे उनकी जान को बचाया जा सके.

उन्होंने हिंदुओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए भी कहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, मीडिया से आ रही खबरों से पता चला है कि बांग्लादेश में हिंदू आस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हिंदुओं से एकता बनाकर रखने की अपील की है.

यह भी पढ़े:  Israel-Hamas News: इस्राइल के विदेश मंत्री काट्ज ने हमास प्रमुख याह्या को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा…

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version