गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘केवल अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगी है…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat( ने रविवार को जोधपुर प्रवास के दौरान पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. बंगाल की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार देते हुए उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की सरकार केवल अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगी है.
शेखावत ने कहा, राजनीतिक संरक्षण और वोट बैंक की राजनीति के चलते बंगाल में जो स्थिति बनी है, वह बेहद चिंताजनक है. रामनवमी के उत्सव के दौरान और उसके बाद लगातार बहुसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले की खबरें सामने आई हैं। धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं और महिलाओं व लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता बनर्जी की सरकार पर लगाया आरोप

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद ममता बनर्जी की सरकार खामोश है और केवल अपने वोटों को साधने में व्यस्त है. उन्‍होंने बंगाल की स्थिति को आजादी के समय हुए बंगाल विभाजन की याद दिलाने वाला बताया. शेखावत ने कहा, जिस तरह का माहौल आज बंगाल में बन रहा है, वह उस दौर की याद दिलाता है जब बंगाल विभाजन के समय भयावह परिस्थितियां थी. ममता सरकार ने बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को हिंसा और अराजकता के बीच छोड़ दिया है. यह केवल सत्ता की राजनीति और वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश है.

बंगाल की जनता अब हो रही जागरूक- गजेंद्र सिंह शेखावत

आगामी चुनावों का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्वास जताया कि बंगाल की जनता अब जागरूक हो रही है. उन्होंने कहा, जिस तरह से चेतना का प्रसार हो रहा है, मुझे विश्वास है कि बंगाल की जनता आने वाले चुनावों में इस गुंडागर्दी और कुशासन से मुक्ति पाएगी. लोग अब इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं. शेखावत ने कहा, केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जोधपुर को पर्यटन के क्षेत्र में और मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं.
Latest News

बांग्लादेश में जलवायु परिवर्तन से मच सकती है तबाही… यूनुस की टेंशन बढ़ाने वाली रिपोर्ट आई सामने

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस की टेंशन बढ़ाने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है....

More Articles Like This

Exit mobile version