Gautam Adani Son Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान खाय बात ये रही है कि अपनी इस यात्रा में उन्होंने अपने बेटे जीत अडानी की शादी का ऐलान भी किया.
गौतम अडानी ने बताया कि उनके बेटे जीत की शादी दो हफ्ते बाद 7 फरवरी को है. गौतम अडानी ने कहा कि हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह हैं. उनकी शादी बहुत ही साधारण और पूरे पारंपरिक तरीके से होगी.
यह एक अद्भुत अनुभव…
हालांकि इससे पहले गौतम अडानी महाकुंभ में सबसे पहले इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचे, जहां उन्हें महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया. इस दौरान अडानी ने कहा कि ‘आज मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं, यह एक अद्भुत अनुभव था. आज मैंने जो कुछ भी अनुभव किया, उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता, और इसे शबदों में बयां भी नहीं किया जा सकता. मां गंगा का आशीर्वाद लेने से बढ़कर कुछ नहीं है.’
पीएम मोदी और सीएम योगी की भी सराहना की
वहीं, महाकुंभ के व्यवस्थित आयोजन के लिए अडानी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां इतनी बेहतरीन व्यवस्था के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बिजनेस संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए केस स्टडी की तरह है.’
‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं’
असके अलावा, उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, यहां की आबादी 27 करोड़ है. अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान देना जारी रखेगा. हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
यह भी पढ़ेंः-Cancer से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस Hina Khan के हाथ से छिन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, बोलीं- ‘पहले थी दिक्कत अब…’