दानवीर कर्ण हैं उपेंद्र राय जी- ब्यासमुनि राय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ghazipur: मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय जी ने दक्षिणी द्वार का विधि विधान से पूजन कर शिलान्यास किया. इसके बाद श्री राय ने मां सरस्वती के चित्र और कॉलेज के संस्थापक चौधरी हरिनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान सीएमडी श्री राय का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद श्री राय के सहपाठियों ने विशेष माला से उनका जोरदार स्वागत किया. वही, माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपेंद्र राय जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपेंद्र राय जी ने अपनी माता स्वगीर्य राधिका देवी के नाम पर कॉलेज को 50 लाख रूपये का अनुदान देते हुए कालेज के विकास की कामना की.

हम सबको मिलकर उपेंद्र जी को करना है मजबूत- पीयूष राय

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष राय ने सीएमडी उपेंद्र राय द्वारा कॉलेज के लिए किए योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्री उपेंद्र राय द्वारा कॉलेज को 50 लाख रुपये देना कॉलेज के लिए बढ़ी उपलब्धि है. मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर उपेंद्र जी को मजबूत करना है. वह क्षेत्र का चमकता हुआ हीरा हैं.

आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहे- वीरेंद्र राय

वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने कहा कि उपेंद्र राय जी ने कॉलेज के विकास के लिए 50 लाख का अनुदान देकर पुण्य का कार्य किया हैं. इस कार्य के लिए मां सरस्वती साक्षात आपको आशीर्वाद दें रहीं हैं. ईश्वर से यही कामना है कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहे.

उपेंद्र राय जी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्यासमुनि राय ने कहा कि उपेंद्र राय जी ने कॉलेज के लिए जो किया, उसके लिए उन्हें दानवीर कर्ण कहना ग़लत नहीं होगा. पैसा तो बहुतों के पास है मगर इस टाइप का कलेजा कम ही लोगों के पास है जो इतनी बड़ी रकम अपने विद्यालय को दें. उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कॉलेज के द्वार के लिए 50 लाख रूपए का अनुदान देकर ये साबित किया हैं कि जिस कालेज में उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया, उससे उनका कितना लगाव है.

कॉलेज को मिला उपेंद्र राय जी की अच्छी सोच का लाभ- दिनेशचंद्र राय

शिक्षक नेता दिनेशचंद्र राय ने उपेंद्र राय जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अच्छी सोच का लाभ आज मिला है. कॉलेज के विकास के प्रति उनकी इस सोच से कहना ग़लत नहीं होगा कि इस कॉलेज के लिए कितना सोचते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग उपेंद्र राय जी को यह आशीर्वाद दें कि वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि, अजय राय, प्रमोद राय, शैलेन्द्र यादव, उमेश राय, अशोक राय, नरेंद्र राय, नारायण उपाध्याय, धनंजय राय, जयप्रकाश राय, रविन्द्र राय, ग्राम प्रधान संजू राय, प्रत्यूष त्रिपाठी, राजेश राय बागी सहित हजारों लोग मौजूद रहे.
Latest News

राजकोट: नगर निगम की बस ने वाहनों और पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, तीन की मौत

राजकोट: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां राजकोट शहर में बुधवार सुबह स्थानीय नगर निगम की एक...

More Articles Like This

Exit mobile version