भाजपा नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बुधवार, 20 नवंबर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है. ममता बनर्जी की सरकार किम जोंग उन की तरह काम कर रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. यहां कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं, सीएम किम जोंग उन की तरह काम कर रही हैं.
बंगाल में किम जोंग उन की सरकार- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा, किम जोंग उन के सामने अगर कोई विरोधी बोल दे तो उसको मौत की सजा मिलती है. बंगाल में ना हमारी बेटी सुरक्षित है और ना लोग सुरक्षित हैं. गिरिराज सिंह ने ममता सरकार को किम जोंग उन की सरकार बताया. उन्होंने कहा, किम जोंग उन की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलती.
गिरिराज सिंह ने झारखंड एग्जिट पोल के नतीजों पर दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड एग्जिट पोल के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया दी. श्रीसिंह ने कहा, मैं एग्जिट पोल पर ज्यादा कुछ नहीं बोलता. हरियाणा में तो मुझे हरा दिया था. हालांकि, उन्होंने कहा है दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, जब कानून-व्यवस्था ठीक रहती है तो इंडस्ट्री फलती-फूलती है. प्रदेश से इंडस्ट्री पलायन कर रही हैं. कभी प्रदेश ‘मदर ऑफ टेक्सटाइल’ (वस्त्र की जननी) था. बाद की सरकारों ने और ममता बनर्जी से इसे तबाह कर दिया.