Amit Shah In Jagdalpur: दो दिवसीय दोरे पर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पहुंचे. आज दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले विमान से बस्तर पहुंचे. जगदलपुर आगमन के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. इस दौरान गृह मंत्री ने नक्सलियों से खास अपील की है. अमित शाह ने कहा, ‘मैं नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करता हूं. उनके मारे जाने पर कोई खुश नहीं होता है.’
मोदी सरकार में नक्सलमुक्त हो रहा बस्तर: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में बस्तर नक्सलमुक्त हो रहा है. विकास का स्वर्णिम कालखंड को देख रहा है. ऐसे में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का सफाया चल रहा है. नक्सली बस्तर के आदिवासियों का विकास नहीं रोक सकते हैं. उन्हें विकास यात्रा का हिस्सा बनना होगा.
अब वो जमाना चला गया, जब यहां पर गोलियां चलती थीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा, अब वो जमाना चला गया, जब यहां पर गोलियां चलती थीं, बम धमाके होते थे, जिनके हाथों में हथियार हैं और जिनके हाथों में हथियार नहीं हैं, उन सभी नक्सलियों से आह्वान करता हूं कि आप हथियार डाल दीजिए और मुख्यधारा में शामिल हो जाइए. आप हमारे अपने हैं. कोई भी नक्सली मारा जाता है तो किसी को खुशी नहीं मिलती है, लेकिन इस क्षेत्र को विकास चाहिए, जो 50 साल में विकास नहीं हुआ वो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में करके दिखाना चाहते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब बस्तर के अंदर शांति होगी. बच्चे स्कूल जाएंगे. यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
सरकार 5500 रुपये में खरीदेगी तेंदूपत्ता
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम साय को मंच के सामने आने का आह्वान करते हुए कहा कि आदिवासियों से 5500 रुपये में तेंदूपत्ता सीधा सरकार खरीदेगी. कोई दलाल के पास आपको नहीं जाना पड़ेगा. यह बहुत बड़ा फैसला है.।लाल आतंक फैलाने के लिए जो आपका पैसा ले जाते थे, विष्णुदेव साय सरकार आपके बैंक अकाउंट में 5500 सीधा ट्रांसफर करेगी.
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘कुछ लोग कहते थे कि बस्तर पंडुम से क्या हासिल होगा. शायद उन्हें मालूम नहीं है कि अनेकता में एकता ही भारत की ताकत है. भारत की ताकत अनेक प्रकार की संस्कृतियों का समागम है. यहां की परंपराएं, कलाएं, भाषा, बोलियां, विविध प्रकार के व्यंजन, यह सब मिलकर भारत बनता है. यह कांग्रेस को अब तक नहीं पता है. भारत दुनिया की हर स्पर्धा में टक्कर के साथ खड़ा रहेगा, पर हम अपनी संस्कृति को भी संरक्षित करेंगे. बस्तर पंडुम से इसकी शुरुआत है. पंडुम की तरह ही हरस ला बस्तर ओलंपिक भी होगा.’
‘ कांग्रेस के आकाओं ने साजिश के तहत कराई महाराज प्रवीणचंद्र भंजदेव की हत्या’
छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के सभी देवी-देवताओं और महाराज प्रवीणचंद्र भंजदेव को प्रणाम करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने जनजातियों के जल, जंगल, जमीन, वन, संस्कृति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. यहां पर एक प्रजावत्सल राजा के रूप में उनकी लोकप्रियता थी, वह उस समय के कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई और साजिश के तहत उनकी हत्या करवा दी गई. आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है. विकास के रास्ते पर चल चुका है. ऐसे समय में प्रवीणचंद्र की आत्मा बस्तर के आदिवासियों को अपना आशीर्वाद दे रही होगी.’
बस्तर की परंपरा को पूरे विश्व तक पहुंचाने का कार्य भाजपा करेगी
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगजीवनराम जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने देश के आदिवासी, पिछड़े वर्गों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. बाबूजी ने आजादी की लड़ाई भी लड़ी और स्वतंत्रता के बाद देश के विकास में बड़ा योगदान भी दिया.
अमित शाह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगले साल बस्तर पंडुम में देशभर के हर आदिवासी क्षेत्रों के कलाकारों को बस्तर में लाएंगे. इतना ही नहीं, बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए भी दुनियाभर के राजदूतों को बस्तर के हर जिले में ले जाकर यहां की परंपराओं और संस्कृति से अवगत कराएंगे. यहां की परंपरा को पूरे विश्व तक पहुंचाने का कार्य भाजपा करेगी. इस आयोजन में 1885 ग्राम पंचायत, 12 नगर पंचायत, 8 नगर परिषद, एक नगर पालिका और 32 जनपद 47000 कलाकारों ने यहां भाग लिया है.
मां दंतेश्वरी से शाह ने की सुख-समृद्धि की कामना
इससे पहले चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. मां का आशीर्वाद लेने के बाद अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.
।। दंतेश्वरी माई की जय ।।
पवित्र चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर आज दंतेवाड़ा में देश के माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ माँ दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि… pic.twitter.com/cFzydQZsJg
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 5, 2025