फरवरी में होगा ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, लंदन में बोले CM मोहन यादव-MP निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Global Investor Summit: लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को मध्‍यप्रदेश आने का न्‍यौता दिया. उन्‍होंने कहा कि फरवरी 2025 में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रहा है. आप आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए. एमपी निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है. विकास के मामले में आप सभी के लिए मध्‍यप्रदेश के दरवाजे खुले है. आप निवेश करेंगे तो प्रदेश के साथ-साथ देश भी आगे बढेगा.

सीएम यादव ने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है. इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं, जिससे इन्वेस्टमेंट आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें.

प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में हो रहा विकास

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. देश-प्रदेश में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में 2003 तक सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. जबकि अगले साल 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो जाएंगे. औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक के मामले में भी मध्‍य प्रदेश बेहतर काम कर रहा है. इसके साथ ही पर्यटन, आईटी, हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, शिक्षा, गारमेंट्स सहित हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.

देश का दिल है एमपी

इसी बीच लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत और मध्य प्रदेश का उदस होने से कोई रोक नहीं सकता है. आज भारत लंदन में सबसे बड़ा निवेशक है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. ऐसे में मध्यप्रदेश की यात्रा सफल हो, यही कामना है.

वहीं, इस कार्यक्रम फ्रेंड्स ऑफ एमपी के संस्थापक सदस्य एवं एनआरआई मनीष तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश अपने आप में छोटा भारत है. ये भारत का दिल है, जहां सभी जगह के लोग बसते हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरे दिल में एक कसक थी कि एमपी के लोगों का कोई संगठन लंदन में हो, इसलिए हमने फ्रेंडस ऑफ एमपी का गठन किया. आप चाहे भोपाल जाएं, जबलपुर जाएं, कान्हा- किसली जाएं, उससे खूबसूरत कुछ और नहीं.

इसे भी पढें:-भारतीय सेना के इस ऐतिहासिक कदम से चीन हैरान! LAC पर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का पूरा हुआ काम

More Articles Like This

Exit mobile version