Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सोमवार, 01 जुलाई को लोकसभा में हिंदू को लेकर किए गए टिप्पणी पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू समुदाय पर अपनी टिप्पणियों के लिए लोकसभा तथा दुनियाभर के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी की टिप्पणी पर भड़के प्रमोद सावंत
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, जो खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा और नफरत में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा, “सभी धर्म और हमारे सभी महापुरुष अहिंसा और निर्भयता की बात करते हैं, लेकिन जो खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं सकते.”
राहुल गांधी के इस बयान के बाद गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह कांग्रेस की ‘नफरत की दुकान’ है. हिंदुओं को हिंसक’ बताना हिंदुओं का घोर अपमान है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सदन तथा दुनियाभर में करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.’’ प्रमोद सावंत ने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का सनातन धर्म/हिंदुओं का उपहास करने का अहंकार, दुस्साहस अत्यधिक निंदनीय है.’’
This is INC's Nafarat ki Dukan! calling Hindus 'Hinsak' is brazen insult, disrespect towards Hindus.
LoP @RahulGandhi must apologize, to the House and Crores of Hindus all over the world.
The arrogance, the audacity of INC and I.N.D.I leaders to mock the Santana dharma/Hindus… pic.twitter.com/B88yVutovX
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 1, 2024