Independence Day: भारत की आजादी के जश्न में डूबा Google, टेक जायंट ने बनाया खास थीम वाला Doodle

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day Google Doodle: आज सभी भारतीयों के लिए एक खास दिन है. हम सभी भारतवासी 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पूरा देश आजादी के इस जश्न में डूबा हुआ है. भारत के स्पेशल दिन को टेक जायंट गूगल ने भी खास तरह से सेलिब्रेट किया है. गूगल ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक खास डूडल तैयार किया है.

दरअसल, भारत की आजादी का जश्न टेक जायंट गूगल भी मना रहा है. गूगल ने इस मौके पर एक खास तरह का डूडल बनाया है. गूगल ने अपने डूडल में भारत के आर्किटेक्चर थीम को दर्शाया है. इस थीम को वरिंद्र जावेरी द्वारा तैयार किया गया है. आइए आपको गूगल डूडल के बारे में डिटेल जानकारी देते है.

आजादी के मौके पर गगूल ने बनाया स्पेशल डूडल

आपको बता दें कि गूगल दुनियाभर में होने वाले हर एक खास मौके पर एक स्पेशल डूडल तैयार करता है. आज भारतीयों के लिए बेहद खास दिन है. आज पूरा देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. भारत के खास दिन के मौके पर गूगल ने इंडिपेंडेंस डे डूडल क्रिएट किया है. अगर आप सर्च इंजन पर कुछ सर्च करने जाते हैं तो आपको आज सबसे पहले यह स्पेशल डूडल ही दिखाई देगा.

भारतीय कारीगिरी की दिखी झलक

गूगल डूडल की थीम भारतीय आर्किटेक्चर को समर्पित है. इसमें देश के अलग अलग जगहों की संस्कृतियों को एक साथ दर्शाया गया है. इस डूडल को फेमस फ्रीलांस आर्ट डायरेक्टर, एनिमेटर और इलेस्ट्रेटर है. गूगल के डूडल में आपको रंग बिरंगे दरवाजे और खिड़कियां देखने को मिले. इसमें आपको अलग-अलग कारीगिरी की झलक मिलेगी. कई सालों पहले भारत में घरों में इसी तरह के दरवाजे और खिड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था. आप जैसे ही गूगल डूडल पर क्लिक करेंगे आपको 15 अगस्त 2024 का एक डेडिकेटेड पेज मिल जाएगा.

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This