UDAN स्कीम को 10 साल के लिए बढ़ाएगी सरकार, नागर विमानन मंत्री ने दी जानकारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UDAN Scheme: देश में रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्‍य से शुरू की गई क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (UDAN) को 10 साल के लिए और बढ़ाया जाएगा. सोमवार को नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने इसकी जानकारी दी. भाषा की खबर के अनुसार, UDAN स्‍कीम के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना से क्षेत्रीय विमानन कंपनियों को अस्तित्व में आने और विकास करने का मौका मिला. उन्‍होंने कहा कि साथ ही रोजगार पैदा हुआ और पर्यटन को बढ़ावा मिला है.

चालू किएगए 71 एयरपोर्ट

खबर के अनुसार, उड़ान योजना के तहत 601 रूट और 71 एयरपोर्ट चालू किए गए. उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) का उद्देश्‍य क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाना देना और विमान सेवा को अधिक किफायती बनाना है. इस योजना को मोदी सरकार ने 21 अक्टूबर 2016 को 10 सालों के लिए शुरू किया था. नायडू ने कहा कि इस स्‍कीम को अगले 10 सालों के लिए बढ़ाया जाएगा. नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम ने कहा कि मंत्रालय उड़ान योजना के तहत वित्तीय व्यवहार्यता पहलुओं और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने पर विचार कर रहा है.

उड़ान ने भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया: पीएम मोदी

उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना की 8वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि इससे एयरपोर्ट्स और हवाई मार्गों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि करोड़ों लोगों को उड़ान की सुविधा मिल सके. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की उड़ान योजना, जिसका उद्देश्‍य छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ना और उड़ान को और अधिक किफायती बनाना है, ने भारत के विमानन क्षेत्र को बदल दिया है.

अब तक 157 हो गई हैं एयरपोर्ट की संख्या

मंत्रालय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कुल 86 एयरपोर्ट जिनमें 71 एयरपोर्ट, 13 हेलीपोर्ट और दो वाटर एयरड्रोम शामिल हैं, का संचालन शुरू हो चुका है. इससे 2.8 लाख से अधिक विमानों में 1.44 करोड़ से अधिक लोगों को यात्रा की सुविधा मिली है. वहीं देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से दोगुनी होकर 2024 में 157 हो गई है. सरकार का लक्ष्य 2047 तक 350-400 हवाई अड्डे शुरू करना है.

ये भी पढ़ें :- बहराइच हिंसा: अब एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी पर गिरी गांज, हटाये गए

 

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This