‘सरकार पेपर लीक की घटनाओं की करेगी जांच’, बोलीं राष्ट्रपति Droupadi Murmu- ‘अगर किसी कारण से परीक्षाओं में बाधा आती है तो…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Murmu in Parliament: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार, 27 जून को संसद के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए नीट यूजी-2024 में कथित अनियमितताओं का जिक्र किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आगामी आम बजट में कई ऐतिहासिक कदम उठाये जाएंगे एवं प्रमुख आíथक निर्णय लिए जाएंगे. मुर्मू ने आगे कहा, उनकी सरकार देश के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने में सक्षम बनाने के लिए माहौल तैयार करने का काम कर रही है.

सरकार परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए कर रही है काम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अगर किसी कारण से परीक्षाओं में बाधा आती है, तो यह उचित नहीं है. सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता बहुत जरूरी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा कि सरकार पेपर लीक होने की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने कहा, पहले भी कुछ राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. उन्‍होंने कहा, संसद ने भी पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है. मुर्मू ने कहा, सरकार परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। अभिभाषण के समय राष्ट्रपति के दाएं और बाएं ओर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बैठे हुए थे.

इमरजेंसी पर कही ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक लगाए गए आपातकाल पर कहा, यह संविधान पर सीधे हमले का ‘सबसे बड़ा’ और ‘सबसे काला’ अध्याय था. बता दें कि इमरजेंसी के मद्देनजर एमपी के सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि राज्य के सिलेबस में इमरजेंसी का चैप्टर जोड़ा जाएगा और बच्चों को इस दौर के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े: ‘भारत कई क्षेत्रों में कर रहा अच्छा प्रदर्शन’, बोलीं राष्ट्रपति Droupadi Murmu- ‘केंद्रीय बजट एक भविष्यदर्शी दस्तावेज होगा…’

More Articles Like This

Exit mobile version