Greater Noida: बुजुर्ग महिला को रोता देख पसीजा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का दिल, गले लगाकर बंधया ढांढस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर स्थित कमिश्नरेट कार्यालय के परिसर में मीडिया सेल के लोकार्पण के बाद जैसे ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने कदम कार्यालय की तरफ बढ़ाए अचानक रोते बिलखते बुजुर्ग- महिला उनके समीप आ गई। महिला को रोता देख अधिकारी भी भौंचक्के रह गए। बुजुर्ग को बिलखता देख पुलिस कमिश्नर का दिल पसीजा और उन्होंने बुजुर्ग को अपने गले से लगा लिया। पुलिस कमिश्नर बुजुर्ग को ढांढस बंधाते हुए अपने कार्यालय के अंदर ले गईं। कुर्सी पर बिठाकर तकरीबन 15 मिनट तक बुजुर्ग को सुनने के पश्चात सूरजपुर कोतवाली पुलिस को महिला की बेटी गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने घटना के तीन साल बाद बेटी के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उसका नाम संगीता चौहान है। वह डेल्टा एक सेक्टर में रहती है।
तीन साल पहले सेक्टर 12 से उसकी बेटी पूजा चौहान गायब हो गई थी। वह मेहंदी लाने निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी। तीन साल से वह पुलिस थाने और अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है, पर सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि अजब राठी नाम के व्यक्ति ने उसकी बेटी को जबरन रखा है। वह बेटी को वापस लाना चाहती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती ने अपनी मर्जी से शादी की है और वह स्वेच्छा से रह रही है।
Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version