स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ कल गुजरात दौरे पर रहेंगे PM Modi, सी-295 विमान सुविधा का करेंगे शुभारंभ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वडोदरा में वो स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की ओर से सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे, जो भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी.

पीएम मोदी इस दौरे के दौरान टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के साथ ही अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी ने साल 2022 में अक्टूबर के महीने में ही वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन की आधारशिला रखी थी.

C-295 कार्यक्रम के तहत बनेंगे 56 विमान

बता दें कि सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बेड़े का हिस्सा बनेंगे, जिसमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जाएंगे. जबकि बाकि 40 भारत में निर्मित होंगे. फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) में विनिर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण और योग्यता, तथा विमान के संपूर्ण जीवन चक्र की डिलीवरी और रखरखाव तक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा. इसमें टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में योगदान देंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वहीं, पीएम मोदी गुजरात दौरे के दौरान जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उसमें अमरेली में प्रधानमंत्री दुधाला में भारत माता सरोवर, विभिन्न रेल, सड़क, जल  और पर्यटन परियोजनाओं सहित अन्य परियोजनाएं शामिल है. प्रधानमंत्री दुधाला में भारत माता सरोवर परियोजना राज्य सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गई है.

इसे भी पढें:-ना कानून व्य‍वस्था और ना ही सुरक्षा…,पाकिस्तान बना दुनिया का तीसरा सबसे खराब देश, जानिए किस नंबर पर है भारत

 

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This