Guru Gobind Singh Jayanti: आज, 06 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की 357वीं जयंती है. इस अवसर पर पूरे देश में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं, जो प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु हो.” गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.
ਮੈਂ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ 'ਤੇ ਨਮਨ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਨੂੰ ਪ੍ਰਗਤੀਸ਼ੀਲ, ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਅਤੇ ਦਿਆਲੂ ਸਮਾਜ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਦੇ ਹਨ। pic.twitter.com/naNCKvq9o5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2025
सीएम योगी ने गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”महान संत, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!” उन्होंने कहा, ”धर्म और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित उनका पराक्रमी जीवन हम सभी को सत्य, सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.”