Guru Purnima 2024: आज (21 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने सभी गुरुजनों का नमन कर उनका आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें. शास्त्रों में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि गौतमबुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद इसी दिन अपना पहला उपदेश दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा- “पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं।”
पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2024
सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा- “प्रदेश वासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है. शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है. सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!”
प्रदेश वासियों को 'गुरु पूर्णिमा' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है।
सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन! pic.twitter.com/Gse0Pmr44V
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2024