Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या से हरिद्वार तक दिखा खूबसूरत नजारा, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Guru Purnima 2024: आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर अयोध्या, हरिद्वार और वाराणसी के मंदिरों में खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा.

Devotees thronged to take bath in the Ganges in Varanasi on Guru Purnima; queue for blessings of gurus | गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने लिया गुरुजनों का आशीर्वाद: काशी में गंगा स्नान

देशभर के मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और स्नान ध्यान कर रहे.

Guru Purnima 2024: Mumbaikars Honor Gurus, Express Gratitude For Knowledge And Happiness

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा, पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति में लीन नजर आए. सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भक्ति में लीन दिखे और उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पूंछरी का लौठा में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा करते नजर आए. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पूंछरी का लौठा में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम भजनलाल शर्मा गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात करते और उन पर फूलों की वर्षा करते हुए भी दिखे.

गुरु पुर्णिमा के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने गुरु पुर्णिमा के मौके पर पूजा-अर्चना की. फूलों से सजाए गए मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

हरिद्वार में हर की पौड़ी से लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.

Haridwar: Devotees gather to take a holy bath in the Ganga river on the occasion of 'Guru Purnima' #Gallery

गुरु पुर्णिमा पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित इस्कॉन मंदिर में भी आरती और पूजा की गई.

ISKCON Ahmedabad – Sri Sri Radha Govinda Dham – ISKCON Centres

ये भी पढ़ें- गुजरात में Chandipura Virus के कहर से 16 बच्चों की मौत, जानिए इस जानलेवा बीमारी के लक्षण

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This