Hanuman Jayanti 2025: देशभर में आज, 12 अप्रैल को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम.
सीएम योगी ने भी दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे. बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है. ॐ हनुमते नमः।