Hanuman Jayanti 2025: देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hanuman Jayanti 2025: देशभर में शनिवार को धूमधाम से भगवान श्री हनुमान जी (Hanuman Jayanti 2025) का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

पीएम मोदी ने की ये कामना

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं. संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है.” पीएम मोदी ने पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लेटे हुए हनुमान जी की आरती कर रहे हैं. पीएम मोदी की भगवान हनुमान में विशेष आस्था है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए भव्य महाकुंभ में जब पीएम मोदी ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई, तो वह प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं

हनुमान जयंती को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. भगवान हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आपको सफलता, यश और सुख की प्राप्ति हो। जय श्री राम.”

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. वीरता, भक्ति और सेवा के प्रतीक पवनपुत्र हनुमान जी आप सभी को साहस, स्वास्थ्य और संबल प्रदान करें। जय बजरंग बली.”

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब अंबेडकर के वो प्रेरणादायक विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Ambedkar Jayanti 2025: समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891...

More Articles Like This

Exit mobile version