Happy New Year: वर्ष 2023 को अलविदा बोलते हुए नए वर्ष 2024 की अगवानी को आम और खास, खासकर युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. नए वर्ष को लेकर आम और खास में पिछले कई दिनों से उत्साह है. खासकर युवा इसके आगवानी की बेसब्री से इंतजार कर रहे है. नए वर्ष की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया है. खासकर युवाओं ने तरह-तरह की तैयारियां की है. आज रात 12 बजे कांटा से कांटा मिलते ही देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. फिजां में हैप्पी न्यू ईयर की शोर के साथ ही आतिशबाजी की आवाज गूंजेगी. आम हो या खास, सभी नए साल की मस्ती में डूबते हुए पुराने वर्ष को बाय-बाय और नए वर्ष हाय बोलेंगे.
युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है नए वर्ष का खुमार
नए वर्ष का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है. पुराने वर्ष को अलविदा बोलने और नए वर्ष तैयारी को लेकर उनमें खासा उत्साह दिख रहा है. उन्होंने 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां कर रखी है. एक तरफ जहां युवाओं ने होटलों-ढाबों सहित अन्य स्थानों पर नए वर्ष के स्वागत का प्रोग्राम बना रखा है, वहीं अधिकांश ने घर पर नए वर्ष का धमाल मचाने की तैयारी कर रखी है. युवाओं का कोई समूह बाटी-चोखा का स्वाद चखने तैयारी में है, तो किसी टोली में मीट और मुर्गा स्वाद चखने का प्लान बनाया है.
घरों के साथ ही होटल-ढाबों पर लोग करेंगे मस्ती
तमाम लोगों ने पार्कों के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर मौज-मस्ती के बीच नए वर्ष के आगमन की तैयारी में है. इसको देखते हुए रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा भी ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गई है. रेस्टोरेंट को फूल आदि के साथ ही बिजली के झालरों से संजाते हुए आने वाले लोगों के अच्छी सुविधा देने का इंतजाम किया गया है.
शाम ढलते ही शुरु हो जाएंगी मौज-मस्ती
नए वर्ष की पूर्व संख्या पर 31 दिसंबर की देर शाम के बाद नए वर्ष के आगवानी की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगेगी. पुराने वर्ष को अलविदा कहने के लिए कोई होटलों, रेस्टोरेंटों तो तमाम लोग पार्कों में पहुंचेंगे और मौज-मस्ती शुरु हो जाएंगी. जैसे-जैसे रात आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे के उत्साह में इजाफा होता जाएगा.
लोग पुराने साल को बोलेंगे अलविंदा, नए वर्ष का करेंगे स्वागत
रात 11 बजे के बाद लोगों की नजरें बार-बार घड़ी पर जाते हुए रात 12 बजे की घड़ी का इंतजार करने लगेगा. जैसे-जैसे 12 बजने का समय नजदीक आता जाएगा, वैसे-वैसे लोगों की खुशियां भी बढ़ती जाएगी. इसी बीच जैसे ही रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलते ही देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. फिजां में हैप्पी न्यूज ईयर के साथ ही आतिशबाजी की गूंज सुनाई देने लगेगी. डीजे की धुन पर लोग ठुमके लगाएंगे. उमंग और उत्साह के बीच लोग पुराने वर्ष को अलविदा बोलेंगे और नए वर्ष का स्वागत करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि यह वर्ष उनके लिए खुशियों भरा हो.