Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी के चुनावी निशान को बदलने की सलाह दी है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा, राहुल गांधी को हरियाणा विधानसभा चुनाव से कोई मतलब नहीं था, वो तो सिर्फ और सिर्फ जलेबी का महिमामंडन करने आए थे. राहुल गांधी को कांग्रेस का चुनावी निशान बदलकर हाथ के पंजा से जलेबी रख लेनी चाहिए.
क्या बोले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज?
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा, राहुल गांधी की रुचि हरियाणा विधानसभा चुनाव में नहीं. बल्कि, जलेबी में थी. उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी तो हरियाणा में जलेबी का महिमामंडन करने आए थे.
अब कांग्रेस पार्टी को बदल लेना चाहिए अपना चुनावी निशान
अब कांग्रेस पार्टी को भी अपना चुनावी निशान बदल लेना चाहिए. कांग्रेस को अपना चुनावी निशान हाथ के पंजे से बदलकर जलेबी रख लेनी चाहिए. अनिल विज ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी की पोल चुनाव से पहले ही खुल गई थी. हमें तो पहले ही पता था और इसलिए हम पहले ही दिन से कहते रहे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
क्या है जलेबी का मामला?
बता दें, राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में गोहाना में कांग्रेस की रैली के मंच पर मातू राम की जलेबियों को तारीफ की थी. मातू राम की जलेबियों की सराहना करते हुए राहुल ने कहा था कि इन जलेबियों को किसी बड़े कारखाने में तैयार किया जा सकता है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और देश-विदेश में भी निर्यात किया जा सकता है. हालांकि, राहुल के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने अब उनको जमकर ट्रोल किया. भाजपा ने भी राहुल गांधी को ट्रोल किया.