Haryana Assembly Election 2024: INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा बयान, कहा- ‘हरियाणा में इनेलो बनाएगी सरकार…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? तो इसपर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि करेंगे. बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले सभी पार्टिया प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. वीरवार, (3 अक्टूबर) शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.

इनेलो-बसपा गठबंधन पर अटूट है जनता का विश्वास- अभय सिंह चौटाला

इससे पहले, इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यह अपार स्नेह और जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता का विश्वास इनेलो-बसपा गठबंधन पर अटूट है. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश के विकास और जनकल्याण की जो नीतियां चलाई गईं, उनकी गहरी छाप आज भी लोगों के दिलों में है. जनता का यह समर्थन स्पष्ट रूप से बदलाव की लहर को दर्शाता है, जो हरियाणा को एक नई दिशा और समृद्धि की ओर ले जाने के लिए तैयार है. आपका यह स्नेह और समर्थन हमारे लिए शक्ति है और हम इसे एक नए हरियाणा के निर्माण में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

यह भी पढ़े: महाराष्ट्रः नागपुर में फंदे से लटकते मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव, जांच में जुटी पुलिस

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This