Haryana Election 2024: जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनहोंने कहा कि यह तो वही घोषणापत्र है, जो कर्नाटक, राजस्थान और अनेक राज्यों में कांग्रेस की ओर से घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन कर्नाटक में आज उन्हीं का शासन होते हुए वे वहां जातिगत जनगणना नहीं करवा पाए. दरअसल, बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसे लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें, कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 7 गारंटियां जारी की हैं. इन गारंटियों को लेकर ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
#WATCH सिरसा, हरियाणा: कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, "यह तो वही घोषणापत्र है जो कर्नाटक, राजस्थान और अनेक राज्यों में कांग्रेस द्वारा घोषित किया गया था। हैरानी की बात है कि वे(कांग्रेस) जातिय जनगणना की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक में… pic.twitter.com/SFBSo9mqKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
सिरसा में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर बोले जेजेपी नेता
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा की ओर से नामांकन पत्र वापस लेने पर कहा, सिरसा में एक बहुत अद्भुत बात हुई है. अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन पत्र वापस करवा लिया. आज पर्दे के पीछे छिपकर बीजेपी, INLD, हलोपा और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और सिरसा इसका एक उदाहरण है.
यह भी पढ़े: Jharkhand News: नक्सलियों ने बिछाया था बम, हुआ ब्लास्ट, CRPF जवान घायल