हरियाणा विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया थामेंगे कांग्रेस का दामन!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Vidhan Sabha Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आज चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस का दामन थामेंगे. दिल्ली में दोनों कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. बताया जा रहा है कि आज दोपहर 1.30 बजे दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे. इस बीच अब यह भी तय हो गया है कि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विनेश फोगाट चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना में से किसी सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगी. विनेश फोगाट चरखी दादरी, बाढ़डा और जींद जुलाना में से कोई एक सीट से चुनाव लड़ सकती है.

राहुल गांधी से की थी मुलाकात

बताया जा रहा है कि 4 सितंबर को ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद सियासी संभावनाओं को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस ने दी थी. माना जा रहा था कि कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारने की संभावनाओं पर मंथन कर रही है.

बजरंग पुनिया भी लड़ेंगे चुनाव!

मीडिया सूत्रों का कहना है कि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. आज दोपहर 1.30 बजे वह भी कांग्रेस का दामन थामेंगे. माना जा रहा है कि बजरंग पुनिया को सोनीपत जिले की एक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

Latest News

2030 तक 60 प्रतिशत बढ़ेगी प्राकृतिक गैस की खपत, सीजीडी सेक्टर रहेगा प्रमुख ड्राइवर: PNGRB रिपोर्ट

भारत की नेचुरल गैस खपत (Natural Gas Consumption) में 2030 तक लगभग 60% की बढ़त देखने को मिल सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version