Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सीबीआई की जांच के संबंध में दायर की गई याचिका पर सुनवाई टाल दी है. इससे पहले कोर्ट 21 फरवरी को तुरंत सुनवाई से इंकार कर चुका है. ऐसे में आज भी एससी ने सुनवाई को तीन सप्ताह के लिए टाल दिया है.
ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा कि सीबीआई को राज्य के मामलों में केस दर्ज करने और जांच की अनुमति के संबंध में कई साल पहले अनुमति वापस ले ली थी. उसके बावजूद सीबीआई चुनाव के बाद हुई हिंसा सहित कई मामलों में लगातार एफआईआर दर्ज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी को हुई सुनवाई में वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जस्टिस गवई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई 9 बार टाल चुकी है. ऐसे में इस मामले की तुरंत सुनवाई होनी चाहिए. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि ये मामला दो साल पुराना है. ऐसी कोई अर्जेंसी नहीं है कि इस मामले को तुरंत सुना जाए.
ये भी पढ़े: शराब घोटाला मामलाः ED का अरविंद केजरीवाल को 8वां समन, अब 4 मार्च को बुलाया