Heavy Rain in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़, कई इलाकों में भूस्खलन से मची तबाही

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Heavy Rain in Arunachal Pradesh: देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश से बादल फटने की घटना सामने आ रही है. यहां इटानगर के कई जगहों पर भारी बाढ़ आ गई. आलम यह है कि सड़कों पर नदी की तरह पानी बह रहा है जिससे आने जाने वाहनों को मुश्किल हो रहा है.

बादल फटने से मची तबाही

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने का कहना है कि रविवार 23 जून को सुबह करीब 10:30 बजे बादल फटने के बाद इटानगर और इसके आसपास के इलाकों के कई हिस्सों से भूस्खलन की खबरें आईं है. जबकि एनएच-415 के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं.

मुसलधार बारिश ने मचाई तबाही

देश में मानसून की शुरुआत के सात अरुणाचल प्रदेश में मुसलाधार बारिश हो रही है. सड़कों पर नदी की तरह पानी बह रहा है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया है. यहां बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि कई घर जमींदोज हो गए वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. बाढ़ की वजह से कई लोग बेघर हो गए. भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से नदियों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों दे दूर रहने का आग्रह किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर पानी का बहाव कितना तेज है.

प्रशासन ने की ये अपील!

बताते चलें कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी बारिश हो रही है, हालांकि पिछले दो दिनों में स्थिति में सुधार हुआ था. लेकिन रविवार की सुबह हुई बारिश से यहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से नदियों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों दे दूर रहने का आग्रह किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसी जगहों पर न जाएं साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके. जिला प्रशासन ने लोगों के लिए सात निर्दिष्ट स्थानों पर राहत शिविर लगाए हैं जहां लोग रह सकें.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This