Weather Update Delhi Rains: देश भर में मानसूनी बारिश हो रही है. देश के हर इलाके में इस समय बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली के साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. इस बारिश के कारण तापमान में काफी कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून नीचे की ओर खिसकना शुरू हो गया है. इस वजह से मानसून तटीय केरल, कर्नाटक और कोंकण गोवा की ओर बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान का भी अनुमान है. आइए आपको मौसम की जानकारी देते हैं…
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Janpath pic.twitter.com/86EmyE4eqZ
— ANI (@ANI) July 15, 2024
राजधानी दिल्ली का मौसम
सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली के साथ आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला. हालांकि, तापमान में भी कमी देखने को मिली. बारिश उस दौरान हुई जब लोग घरों से ऑफिस के लिए निकल रहे थे. बारिश के कारण दफ्तर पहुंचने में भी लोगों को देरी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो नॉर्थ एवेन्यू से है। pic.twitter.com/A37bHbc8NC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
यूपी में मौसम का हाल
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां पर भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के सभी जिलों में इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आज झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं. आज सुबह नोएडा के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
जानिए आईएमडी का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी सोमवार को केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश और खराब मौसम के कारण केरल के स्कूल 15 जुलाई तक बंद करने के निर्देश हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तान में भीषण बम विस्फोट, सैनिक छावनी पर हमला; कई इमारतें तहस-नहस