दिल्ली में दो दिनों से बारिश जारी, भीगी-भीगी दिखी राजधानी; भयंकर जाम से बिगड़े हालात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Heavy Rainfall in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. आसमान में बादल कुछ यूं छाए हैं, मानों दिन में ही अंधेरा हो गया हो. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़के पानी से भर गई और गाड़ियां रेगते नजर आईं.

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी काम पर जाने वाले लोगों को हो रही है. उनको कई घंटो जाम के झाम में जूझना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कों पर गाड़ियों की कतार देखने को मिली.

दिल्ली में बारिश

जानकारी दें कि दिल्ली में बीते तीन-चार दिनों से कहीं हल्की फुहारें तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण लगभग सभी सड़कों पर पानी भरने की सूचना सामने आई है, जिस कारण सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है. मौसम निभाग द्वारा पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार लो प्रेशर की बात कही गई थी, जो अब नजर आ रहा है.

दिल्ली में ट्रैफिक का हाल

मूसलाधार बारिश को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में रूट डायवर्जन किया गया है. इस संबंध में दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जीजीआर पीडीआर में जलभराव के कारण धौला कुआं से महिपालपुर की ओर एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं.”

इसी के साथ दिल्ली यातायात पुलिस ने पोस्ट में यह भी बताया कि बताया कि विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित है, जिनमें कालकाजी से डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग, बुध विहार से पूठ खुर्द की ओर जाने वाले मेन कंझावला रोड, आउटर रिंग रोड, नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड शामिल है.

बारिश ने लोगों को किया परेशान

मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली से सटे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लगातार बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक अभी रूक रुककर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. उधर, शुक्रवार की सुबह-सुबह अपने घरों से कामकाज के लिए निकले लोग इस बारिश की वजह से फंस गए.

More Articles Like This

Exit mobile version