Delhi Rains: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों मे आज हुई बारिश के कारण सड़कें पानी से भर गईं. सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, एनसीआर के इलाके में हवा चलने से गर्मी से काफी राहत मिली है. उधर हैदराबाद में कल से बारिश हो रही है. हैदराबाद में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. गाड़ियों की आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि हैदराबाद में आज दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
दिल्ली में झमाझम बरसे बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से बारिश हुई. सुबह हुई बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के मशहूर मिटों ब्रिज में पानी भरने के कारण वहां पर एक रिक्शा फंस गया. दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम का यही अंदाज अभी देखने को मिलेगा.
इन राज्यों भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार बिहार, झारखंड और ओडिशा में 20 अगस्त को भारी वर्षा होगी, जबकि अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होगी. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में 22 अगस्त तक भारी बारिश के संकेत हैं. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में 20 से 22 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना है.
तेलंगाना में बारिश से परेशानी
मौसम विभाग ने भाग्यनगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर गरज, चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं, हैदराबाद के साथ पूरे तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण ट्रैफिक ठप पड़ा है. कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है. बारिश का पानी घुटनों तक पहुंच गया है. कुछ रास्तों पर तो कई किलोमीटर तक गाड़िया फंसी हैं.