Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज, गुरूवार को राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके पिता शिबू सोरेन भी मौजूद थे. बता दें कि राज्य के सीएम के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
#WATCH | JMM executive president and former CM Hemant Soren takes oath as the Chief Minister of Jharkhand, at Raj Bhavan in Ranchi.
Governor CP Radhakrishnan administers him the oath to office. pic.twitter.com/b0LydgYuxb
— ANI (@ANI) July 4, 2024
राज्यपाल के बुलावे पर हेमंत सोरेन ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ गुरुवार दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपकर सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया. इससे पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था. इसके साथ ही, सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए 45 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था.
यह भी पढ़े: Israel Hezbollah War: टॉप कमांडर की मौत के बाद हिजबुल्लाह गुस्से में, ताबड़तोड़ दागे सैकड़ों रॉकेट