Hemant Soren ED Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज झारखंड के सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. इन सब के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने कानूनी दाव चला है. सीएम सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि उनकी तरफ से एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की ओर से थाने में की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बात की जानकारी रांची पुलिस ने दी है.
A complaint to register an FIR against ED officials has been sent by the Jharkhand CM Hemant Soren. The complaint has been received at Dhurwa police station: Ranchi police
— ANI (@ANI) January 31, 2024
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है. अभी यह पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार ईडी के अफसरों की टीम चार गाड़ियों में कड़ी सुरक्षा के बीच 1 बजकर 20 मिनट पर कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची.
बता दें कि सोमवार को ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी. हालांकि वहां पर सीएम सोरेन नहीं मिले. इसके बाद भारी संख्या में उनके आवास से कैश और एक लग्जरी गाड़ी जब्त की गई थी. मंगलवार को हेमंत सोरेन अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को बनाने जा रहे झारखंड का सीएम? जानिए उनकी नेटवर्थ और शिक्षा