निरसा में Hemant Soren ने की जनसभा, बोले- ‘झारखंड के आकाश में उड़ रहे हैं चील-कौवे…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand Election 2024: निरसा में सभी ने अरूप चटर्जी को सरकार की आंख, नाक और कान बना दिया है. झारखंड के आकाश में चील-कौवे उड़ रहे हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है. पूंजीपतियों की जमात की लड़ाई आदिवासी, पिछड़ा के साथ है. उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन कही. बता दें कि सीएम सोरेन निरसा सीट से महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के समर्थन में वोट की अपील करने बुधवार को कलियासोल पहुंचें थे. सीएम सोरेन यहां हवाई मार्ग से पहुंचे थे, जहां सभी समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान सोरेन ने कहा,

महिलाओं के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना लेकर आएं हम

सीएम ने आगे कहा, राज्य बनने के बाद 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया. लेकिन, इस बार जितनी मेहनत भाजपा कर रही है कभी इतनी नहीं की. राज्य की जनता को बचाने के लिए हमारे कई नेता कोरोना के चलते चले गए. इससे झारखंड सुरक्षित रहा, जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा. इसके बाद ही हम महिलाओं के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना लेकर आएं. ताकि, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिले. वहीं, विपक्ष गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने की कोशिश कर रही है.

हमारे उपलब्धियों को देखकर घबरा गया है विपक्ष

उन्‍होंने आगे कहा कि हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर विपक्ष घबरा गया है और देश की तमाम लुटेरों को झारखंड भेजा है. हमने बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया करवाना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ, किसानों की ऋण माफी जैसी कई कार्य किए हैं. सीएम सोरेन ने कहा, राज्य के गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे. बिजली का बिल जमा नहीं करने पर केस मुकदमा दर्ज होता था.

उन गरीबों का बोझ हमने अपने कंधों पर ले लिया और बिजली बिल माफ कर दिया. ऐसी नीतियां बनाई कि आपके घर में 24 घंटे बिजली आएगी. लेकिन, बिल नहीं आएगा. इसके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है. गांव देहात में सिर्फ एक दो बुजुर्गों को पेंशन मिलता था. भारत सरकार ने नियम बनाया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगा. हमने कानून बनाया है कि इस राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को ही पेंशन मिलेगा.

यह भी पढ़े: गोरखपुरः गोली मारकर डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Latest News

शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली

Varanasi: देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा।...

More Articles Like This