ITBP जवानों के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन, इलाके में छाई धुंध

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक भयावह वीडियो सामने आया है, दरअसल, लाहौल स्पीति जिले की स्पिती घाटी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कैंप के बिल्कुल सामने बड़ा हिमखंड गिरा, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

आईटीबीपी कैंप के पास हुआ हिमस्खलन

बता दें कि यह घटना स्पिती घाटी के ग्यू गांव की है. जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का स्थाई कैंप है. यहां अचानक पहाड़ से हिमस्खलन होने लगा. बर्फीली चट्टानों को पास आता हुआ देख लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि हिमखंड आईटीबीपी कैंप से मात्र 200 मीटर पहले ही थम गया.

दरअसल, ग्यू स्थित आईटीबीपी कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने में जुटें हुए थें कि तभी पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी. ऐसे में एवलांच की स्पीड काफी तेज थी, जिससे पूरे इलाके में धुंध छा गई. लाहौल स्पीति घाटी में बीते तीन दिनों में दर्जनों एवलांच आए हैं. 4 से 5 फुट ताजा बर्फ गिरने से इस तरह की घटनाएं होना आम बात है. हालांकि राहत की बात ये है कि किसी भी घटना से कोई बड़ी क्षति का समाचार नहीं है.

माणा में 54 मजदूर फंसे

वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में भी सीमा सड़क संगठन (BRO) के शिविर पर ऐसा ही हिमस्खलन हुआ, जिसमें 54 मजदूर फंस गए थे. इन मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 46 लोगों को इसमें से सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें कि इस दौरान करीब 60 घंटे तक बचाव अभियान का कार्य चलाया गया.

इसे भी पढें:-PM Modi ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का लिया आनंद, शेयर की तस्वीरें

More Articles Like This

Exit mobile version