Himachal Pradesh News: सीएम सुक्खू ने हिमाचल वासियों को सतर्क रहने की दी चेतावनी, बोले- “जनता से मेरा अनुरोध है कि बारिश के मौसम में…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने आज, 28 जून को हिमाचल वासियों को खराब मौसम में सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा, बादल फटने की घटना सामने आ रही हैं. हिमाचल की जनता से मेरा अनुरोध है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के किनारे नहीं जाएं.

उन्‍होंने आगे कहा, आपदा प्रबंधन को लेकर हमारी एक बैठक हो चुकी है. बैठक में भी सबको सतर्क रहने के लिए बोल दिया गया है. वहीं, जनता को अब खुद से भी सतर्क रहने की आवश्‍यकता है. सीएम ने कहा, खराब मौसम में बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकलें.

बारिश ने पिछले साल की मचाई थी तबाही

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल हुई बारिश में कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे. आज भी वो किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं. हिमाचल में पिछले साल हुई बारिश ने सबसे ज्‍यादा शिमला को तबाह किया था. उस तबाही के मंजर को याद करके आज भी लोग सहम जाते है.

यह भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 103वीं जयंती आज, PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Latest News

उत्‍तराखंड: जली कार में मिला महिला का कंकाल, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Uttarakhand Crime:  उत्तराखंड के चमोली से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां जोशीमठ में तपोवन के पास...

More Articles Like This

Exit mobile version