गृह मंत्री Amit Shah ने योग गुरु सद्गुरु और आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिचार को योग गुरु सद्गुरु और संत आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात दिल्ली में हुई. इस मुलाकात में भारत की सांस्कृतिक धरोहर, समाज के लिए उनके योगदान और धार्मिक समरसता को बढ़ावा देने के विषयों पर गहरी बातचीत हुई. अमित शाह ने सद्गुरु, जो कि “इशा फाउंडेशन” के संस्थापक हैं, से भी मुलाकात की.

सद्गुरु ने भारतीय संस्कृति और योग के प्रचार-प्रसार में अपने योगदान के लिए व्यापक प्रसिद्धि प्राप्त की है. गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के दौरान सद्गुरु ने भारत के विकास में अध्यात्म और मानसिक कल्याण की भूमिका को प्रमुख बताया. उन्होंने कहा, समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहद जरूरी है और इसके लिए ध्यान और योग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

स्वामी अवदेशानंद गिरी से चर्चा

इस बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरी भी शामिल हुए, बता दें क‍ि वे भारत के एक प्रमुख संत और संत समाज के विचारक हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. स्वामी जी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारत में धार्मिक समरसता और एकता के महत्व पर विचार साझा किए और कहा, देश में विभिन्न धर्मों के बीच आपसी समझ और सम्मान बढ़ाने की जरूरत है.

क्‍या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों संतों के विचारों को सराहा और कहा, भारत की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और उसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, देश में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

श्री शाह ने यह विश्वास व्यक्त किया कि भारत की महानता उसके धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता में निहित है और इसे सहेजने का काम संतों और धार्मिक गुरुों के योगदान से और भी सशक्त होगा. उन्होंने सद्गुरु और स्वामी अवधेशानंद गिरी के कार्यों की सराहना की और उनकी सामाजिक सेवाओं को उच्च मानक पर रखा.

Latest News

पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण, बोले- अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों को मिला पक्का घर

PM Modi in Madhubani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया....

More Articles Like This

Exit mobile version