गृह मंत्री Amit Shah का हिसार दौरा आज, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू यूनिट का करेंगे उद्घाटन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज, 31 मार्च को हिसार दौरे पर रहेंगे. वे यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (Agroha Medical College) में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह का हेलिकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे मेडिकल कॉलेज में उतरेगा. वे दोपहर करीब 12 बजे 30 बेड की ICU यूनिट का उद्घाटन करेंगे और पीजी हॉस्टल की नींव रखेंगे. इसके साथ ही श्रीशाह, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के मौके पर हो रहा है. इस दौरान जिंदल परिवार अमित शाह से कैंसर अस्पताल की मंजूरी की मांग रख सकता है. शाह के साथ सीएम नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मौजूद रहेंगी. तय कार्यक्रमानुसार, अमित शाह दोपहर 2 बजे तक रुकेंगे और उनके लिए खास गुजराती खाना परोसा जाएगा. कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल भी कार्यक्रम में होंगे और 3 साल से लंबित कैंसर अस्पताल की मंजूरी का मुद्दा उठा सकते हैं. यह अस्पताल जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This