केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह जम्मू में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में प्रदेश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेंगे. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बढ़ती घुसपैठ और घाटी में धार्मिक जुलूसों की आड़ में अलगाववादी तत्वों द्वारा अपने एजेंडे को आगे बढ़ाए जाने की घटनाओं से उपजे हालात के बीच उनका यह दौर काफी अहम माना जा रहा है.
सुरक्षा परिदृश्यों का लेगें जायजा
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के कार्यक्रमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि उनका दौरा 7 अप्रैल को जम्मू आगमन के साथ शुरू होगा. वह दोपहर एक बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे. अमित शाह जम्मू में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेंगे और जिला कठुआ में हीरानगर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुछ अग्रिम चौकियों पर भी जा सकते हैं. वह कठुआ मुठभेड़ में बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं.