Public Holiday in Himachal Pradesh: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने को है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हैं. कई बीजेपी राज्यों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस विशेष दिन पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सभी कार्यालय और विद्यालय बंद रहेंगे.
इस बात की जानकारी शिमला में राम मंदिर में रविवार को दीप प्रज्वलित करने के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि श्रीराम सभी के आस्था के केंद्र हैं. इस बात पर राजनीति होनी ही नहीं चाहिए. सीएम सुक्खू ने यह भी कहा कि राम किसी पार्टी के विशेष नहीं है. वह इस देश के संस्कृति हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। pic.twitter.com/HzOqLjR73x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
यूपी समेत कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश
उत्तर प्रदेश के साथ देश के कई राज्यों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में इस विशेष दिन ड्राई डे भी रहेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस दिन सार्वजिनक अवकाश के साथ ड्राई डे भी रहेगा. उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शराब नहीं बिकेगी. मांस की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया है.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से अब तक देश के कई राज्यों में ड्राई डे की घोषणा की गई है. इसके बाद बीजेपी शासित कई राज्यों की सरकारों ने 22 जनवरी को शराब बिक्री पर रोक लगाई है. इस कड़ी में राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और असम समेत कई राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे रहेगा यानी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.
केंद्र ने भी आधे दिन के छुट्टी की घोषणा की
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार ने भी छुट्टी का ऐलान किया है. 22 जनवरी को देश के केंद्रीय कार्यालय आधे दिन बंद रहेंगे. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी इस खास दिन पर आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: अभेद्य किले में तब्दील हुई रामनगरी, जानिए कितने लेयर की लगी है सुरक्षा