आज से नेशनल हाईवे पर ‘हमसफर नीति’ शुरू, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Humsafar Policy: नेशनल हाईवे से रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. आज से नेशनल हाईवे पर ‘हमसफर नीति’ शुरू की गई है. मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘हमसफर नीति’ की शुरुआत की. इस नीति के तहत राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छ शौचालय और शिशु देखभाल कक्ष जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘हमसफर नीति’ में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित पेट्रोल पंप स्टेशनों पर स्वच्छ शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, व्हीलचेयर के लिए प्रावधान, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग स्थल और ठहरने की सुविधाएं शुरू की जाएंगी.

यात्रा में मिलेगा आनंददायक अनुभव

मंत्रालय ने कहा कि यह नीति राष्‍ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और आनंददायक अनुभव देगी. इसके अलावा यह नीति उद्यमियों को सशक्त बनाएगी, रोजगार मिलेगा. सेवा प्रदाताओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ेगा.

नितिन गडकरी ने इस नीति की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ‘हमसफर’ ब्रांड देश के विश्वस्तरीय राजमार्ग नेटवर्क पर यात्रियों और चालकों के लिए अत्यधिक सुरक्षा और आराम का पर्याय बन जाएगा. उन्होंने नेशनल हाईवे पर उच्च गुणवत्ता वाली, मानकीकृत सेवाएं देने की जरूरत पर भी बल दिया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार राजमार्ग नेटवर्क पर शीर्ष-स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे सभी यात्रियों के लिए तेज और निर्बाध यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हो सके.

 ये भी पढ़ें :- अटलांटिक में गिरा रिकॉर्ड 104 सैटेलाइट छोड़ने वाला ISRO का रॉकेट… 7 साल पहले हुई थी लॉन्चिंग

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version