दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज (13 अप्रैल) भारत डायलॉग की ओर से Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल हुए. सीएमडी उपेन्द्र राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, 130 साल महिलाओं को लगेंगे पुरुषों के बराबर सैलरी पाने में. और ये जो पीड़ा है, शायद इसी एक पीड़ा ने औरतों को इतना अपमानित किया कि औरतें अपना औरत होने का अस्तित्व भूलकर पुरुष बनने की दौड़ में लग गईं. पुरुषों की सत्ता ने बहुत पहले समझ लिया था कि परमात्मा आधा पुरुष है और आधा स्त्री. और हमारे यहां कहा गया है कि ज्ञान की देवी सरस्वती हैं और शक्ति की देवी दुर्गा और धन की देवी लक्ष्मी. ये तीन चीजें मिलकर हमें पूरा संसार देती हैं. आदमी अपने जीवन में चाहता क्या है? धन, सम्मान, प्रेम और सुरक्षा.
