धनबाद में स्कूल प्रिंसिपल ने उतरवाई 10वीं की छात्राओं की शर्ट, मचा बवाल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

झारखंड के धनबाद में एक स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. प्रिंसिपल ने 10वीं की छात्राओं के पेपर खत्म होने के बाद ‘पेन डे’ मनाने के दौरान गुस्से में आकर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनकर घर भेज दिया. छात्राओं के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो वे काफी आक्रोशित हो गए और धनबाद के डीसी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस कृत्य के लिए प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

इस कृत्य को लेकर पूरे राज्य में बवाल मच गया है. अभिभावक इसे तालीबानी मानसिकता से जोड़ते हुए दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद डीसी धवी मिश्रा ने मामले की जांच का आदेश दिया साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, हमने इस मामले के संबंध में छात्राओं और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की. यह पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है. हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं.  हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. हमने इस संबंध में जांच कमेटी बनाई है, जो स्कूल में जाकर इस पूरे मामले की जांच करेगी. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, हम उसमें कड़ी कार्रवाई करेंगे.

इसके साथ ही छात्राओं के अभिभावकों को अपने बच्चों के एग्जाम को लेकर चिंता थी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि उनकी परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी. अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा के बाद बच्चियां एक-दूसरे के शर्ट पर लिख रही थीं. वे अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे और इस बात को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे थे कि वे परीक्षा संपन्न होने के बाद कहां होंगे. लेकिन, इस बीच प्रिंसिपल ने छात्राओं को कहा कि आप अपनी शर्ट हमें दे दो और हमें नहीं पता कि आप लोग घर कैसे जाओगे. आप ब्लेजर में जाओ या कैसे भी जाओ, हमें उससे कोई मतलब नहीं है. यह बहुत ही शर्मनाक बात है. यह बहुत ही गलत बात है.

वहीं, एक अन्य अभिभावक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. यह अपने आप में शर्मनाक घटना है. 20 बच्चियों ने अपना शर्ट चेंज किया था और बाकी को ब्लेजर में ही घर जाना पड़ा था. यह बहुत ही शर्मनाक है. स्कूल वालों ने कहा कि अगर आप यह शर्ट पहनकर जाएंगी, तो स्कूल का इम्प्रेशन खराब होगा. अब हमारा सवाल है कि अब जब बच्चियां ब्लेजर में बाहर निकली हैं, तो क्या उनका इम्प्रेशन खराब नहीं हुआ?

–आईएएनएस

Latest News

रैपिड रेस्पोंस यूनिट भेजने को तैयार…कैलिफोर्निया में अमेरिका की बेबसी देख दुश्मन देश ने बढ़ाया मदद का हाथ

California Fires: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीते छह दिन से लगी आग पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा...

More Articles Like This

Exit mobile version