Income Tax Raid: महाराष्ट्र के नांदेड में IT की रेड, 72 घंटे की छापेमारी में मिली बेहिसाब संपत्ति

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Income Tax Raid:  महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां आयकर विभाग की टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑरेटिव बैंक पर छापा मारा. करीब 72 घंटों तक चली इस कार्रवाई में 14 करोड़ रूपये नगद और 8 KG सोना सहित कुल 170 करोड़ की सपंत्ति जब्त हुई है. नकदी और सोना भंडारी फाइनेंस और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के परिसर से बरामद किएग एग हैं. छापेमारी के दौरान मिले 14 करोड़ रुपये को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी, जिसके बाद भी नगदी को गिनने में 14 घंटे लग गए.

मिली थी टैक्स चोरी होन की शिकायत 

नांदेड की भंडारी फैमिली के विनय भंडारी, आशीष भंडारी, संतोष भंडारी, महावीर भंडारी और पदम भंडारी का फाइनेंस बिजनेस है. यहां पर इनकम टैक्स को टैक्स चोरी होने की शिकायत मिली थी. आयकर विभाग ने इसी के चलते भंडारी फाइनेंस के ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के सैकड़ों आयकर विभाग के अधिकारियों ने मिलकर शुरू की. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की शुरूआत 10 मई को हुई और 12 मई को खत्म हुई.

25 निजी वाहनों से नांदेड़ पहुंची टीम

25 निजी वाहनों से नांदेड़ पहुंची IT की टीम ने अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, कोठारी कॉम्प्लेक्स में एक कार्यालय, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में तीन कार्यालयों और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा. इसके अलावा, टीम ने पारस नगर, महावीर सोसायटी, फरंदे नगर और काबरा नगर में निजी आवासों पर भी छापेमारी की. आयकर विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े-

Latest News

UAE Bans Pakistani: क्या भीख मांगने और चोरी करने पर मजबूर पाकिस्तान! UAE ने क्यों लगाया बैन?

UAE Bans Pakistani: लगातार पाकिस्तान की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानियों पर...

More Articles Like This