Income Tax Raid: राजस्थान में चुनाव होने को है. चुनावी तारीखों का ऐलान भी हो गया है. इस एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणपति प्लाजा के लॉकर्स पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. इनकम टैक्स के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की गहन तलाशी में जुटे हैं. विभाग जांच में जुटा है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अधिकारियों को यहां पर भारी मात्रा में कैश मिले हैं.
वहीं, इस लॉकर से 1 किलो सोना भी मिलने की खबर है. आपको बता दें कि ये सोना कूलवाल के लॉकर से अधिकारियों को मिला है. इतनी भारी संख्या में एक साथ कैश देखने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए. कैश इतना ज्यादा था कि उसको गिनने के लिए मशीने मंगवानी पड़ी है.
यह भी पढ़ें-
- कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, 500 रुपये में मिलेगा गैस, जानिए प्रमुख वादे
- दोनों पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद Akhilesh Yadav ने उठाया बड़ा सवाल, किसे बताया न्याय के लिए बड़ी चुनौती
कैसे इनकम टैक्स ने मारा छापा
दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कुछ दिनों पहले गणपति प्लाजा को लेकर बड़ी बात कही थी. सांसद का कहना था कि गणपति प्लाजा में 100 लॉकर्स में 50 किलो से ज्यादा मात्रा में सोना और करीब 500 करोड़ से ज्यादा का काला धन रखा गया है. उनका कहना है कि जो पैसा यहां रखा गया है वो घोटालों से संबंधित है. इस बयान के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी गणपति प्लाजा पहुंचें. वहां पर मौजूद लॉकर्स की जांच की गई और और उसमे रखे गए जमापूंजी को निकालने का काम किया गया है.
1100 लॉकर्स हैं मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जयपुर के एमआई रोड पर स्थित गणपति प्लाजा के अंडरग्राउंड में बने लॉकर्स रूम में कुल 1100 लॉकर्स है. बताया जा रहा है कि इनमें 540 लॉकर ऐसे हैं जो डिसएक्टिव हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि कुछ लॉकर्स ऐसे भी हैं जिनके मालिक और पते के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
गहनता से की जाए जांच
उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि राजस्थान को लूटने वालों को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर गणपति प्लाजा में मैंने पहले ही दावा किया था, जब ये मामला उठा तो कई सारे लॉकर्स को खाली करा दिया गया. ऐसा कार्रवाई के डर से किया गया. DOIT के एक अधिकारी सीपी सिंह ने यहां पर अकूत संपत्ति रखी थी. सांसद ने मांग की है कि सभी लॉकर्स की गहनता से जांच की जाए और उचित कार्रवाई हो.