देशभक्ति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day 2024: आज 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी भारतवासी आजादी के इस पर्व को जोश से मनाते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी देशभक्ति के रंग में रंगकर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया है.

आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया है.

आजादी के इस पर्व पर देश के हर कोने में ध्वजारोहण किया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने भी अपने आवास पर तिंरगा फहराया. वहीं, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर होगा.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल में जगह-जगह ध्वजारोहण किया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर होगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.

तिरंगा फहराने के साथ-साथ सीएम मोहन यादव ने भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों एवं राष्ट्रभक्तों के पुण्य स्मरण का अवसर प्रदान करता है.”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि “भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की चार प्रतिशत सहभागिता को अगले पांच वर्ष में पांच प्रतिशत तक ले जाने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है.”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में चंदेरी का साफा पहना है. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी एक जिला एक उत्पाद और खादी को प्रोत्साहित करने की सभी से अपील की है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव चंदेरी का साफा पहने नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक जिला एक उत्पाद और खादी को प्रोत्साहित करने की भी अपील की.

स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को लाल परेड मैदान पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुबह छह बजे से यातायात व्यवस्था बदल दी गई है. रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर जाम रह सकता है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को दिया भरोसा, बोले- आज का दौर भारत के लिए स्वर्ण युग

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This