Independence Day 2024: आज 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी भारतवासी आजादी के इस पर्व को जोश से मनाते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी देशभक्ति के रंग में रंगकर अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया है.
आजादी के इस पर्व पर देश के हर कोने में ध्वजारोहण किया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने भी अपने आवास पर तिंरगा फहराया. वहीं, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर होगा.
तिरंगा फहराने के साथ-साथ सीएम मोहन यादव ने भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों एवं राष्ट्रभक्तों के पुण्य स्मरण का अवसर प्रदान करता है.”
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि “भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की चार प्रतिशत सहभागिता को अगले पांच वर्ष में पांच प्रतिशत तक ले जाने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है.”
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव चंदेरी का साफा पहने नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक जिला एक उत्पाद और खादी को प्रोत्साहित करने की भी अपील की.