बांग्लादेश का जिक्र कर गिरिराज सिंह ने की एकजुट होने की अपील, कहा- बंटोगे तो कटोगे

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Bangladesh: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि “हिंदुस्‍तान नहीं सहेगा बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार’. अब हिन्दुओं को एक करने का समय आ गया है.

संगठित हिन्दू, सशक्त हिन्दू

इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान को लेकर कहा कि यदि भारत पाकिस्‍तान के बंटवारे के समय सारे मुसलमान पाकिस्तान चले जाते, तो हमें जूलूस में पत्थर नहीं खाने पड़ते. सांसद ने कहा कि हमने आज तक तजिया में एक पत्थर नहीं फेंका है, लेकिन हमारे दुर्गा पूजा से लेकर सरस्वती पूजा विसर्जन तक हर जगहों पर पत्थर फेंके जाते हैं. उन्‍होंने कहा कि हम बंटोगे तो कटोगे और संगठित हिन्दू, सशक्त हिन्दू का संदेश देना चाहते हैं.”

दरअसल गिरीराज सिंह का यह बयान उस वक्‍त आया जब बांग्‍लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान लगातार तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि इससे पहले बांग्‍लादेश में हुए तख्‍तापलट के बाद से ही वहां हिंदूओ पर अत्‍याचार किया जा रहा है.

इसे भी पढें:- मोहम्मद मुइज्जू ने ट्रेजरी बिल को लेकर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, मदद करने के लिए भी जताया आभार

Latest News

तस्वीरों में देखें बहराइच कांड: हत्या के बाद बवाल, पथराव-आगजनी और लाठीचार्ज

Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर रविवार की...

More Articles Like This

Exit mobile version