वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है भारत: आनंद महिंद्रा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
2024 के दौरान ग्रुप की उपलब्धियों को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत अब वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है. उन्होंने भारत की आर्थिक स्थिति और रणनीतिक लाभों पर जोर दिया, जो उसे वैश्विक परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी बना सकते हैं.

अब छोटा खिलाड़ी नहीं है भारत 

अपने संबोधन में आनंद महिंद्रा ने वैश्विक संबंधों में हो रहे परिवर्तनों और राष्ट्रीय हितों के आधार पर गठबंधनों की ताकत को स्वीकार किया. महिंद्रा ने यह भी कहा कि भारत अब छोटा खिलाड़ी नहीं है और वैश्विक मामलों में अपनी सैन्य शक्ति और राजनीतिक स्थिरता से सशक्त स्थिति में है.

वैश्विक अनिश्चितताओं से कम प्रभावित है भारत 

आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, भारत वैश्विक अनिश्चितताओं से कम प्रभावित है, जिससे उसे कई अवसर मिल सकते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि महिंद्रा ग्रुप अब वैश्विक स्तर पर विकास के नए अवसरों के लिए पूरी तरह तैयार है. महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों से नए साल में सकारात्मक दृष्टिकोण और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया. साथ ही, उन्होंने ग्रुप की प्रगति की सराहना की और इसे भविष्य में और आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें :- Hijab Ban: स्विट्जरलैंड में हिजाब बैन, कानून तोड़ा तो देना होगा भरकम जुर्माना
Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This