India First Airstrike: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की एक-एक आतंकियों पर नजर है. ऐसे में सबसे बड़ा आतंकी आदिल हुसैन भारतीय सेना की रडार पर आ चुका है, जो जम्मू कश्मीर का स्थानीय आतंकी है और उसने पाकिस्तानी आतंकियों की मदद कर इस ऑपरेशन में बराबर हिस्सेदारी निभाई.
ऐसे में भारतीय सेना ने आदिल हुसैन पर 20 लाख का इनाम रखा है. वहीं, अनंतनाग के घोरी इलाके में स्थित आदिल के घर को भारतीय सेना ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया है. ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि घर को उडाने के बाद वो अपने बिल से बाहर आ सकता है, और भारतीय सेना को इसी का इंतजार है.
चप्पे चप्पे को खंगाल रही भारतीय सेना
दरअसल, आदिल हुसैन का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे को खंगाल रही है. क्योंकि आदिल पर पहलगाम में हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में मदद करने का आरोप है.वहीं, इस हमले में शामिल एक अन्य आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया गया.
26 लोगों की मौत
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, स्टील टीप वाली गोलियां, एके-47 रायफल और बॉडी कैमरा पहले लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाया. उन पर गोलियों की बौछार की थी. इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.
धरती के छोर तक खदेड़ेंगे आतंकवादी को
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत पहलगाम हमले के पीछे मौजूद हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत हर आतंकवादी को धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा. हमले के पीछे के आतंकवादियों और उनके योजनाकारों को “उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी.
इसे भी पढें:-