Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर विचार करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शुक्रवार को कहा कि भारत को जब स्वतंत्रता के बाद उपनिवेशी शासन से मुक्ति मिली, तब भी हमारी संस्कृति और प्राचीन धरोहर को गर्व के साथ नहीं प्रस्तुत किया जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि “यह केवल 2014 के बाद ही था, जब भारत ने अपनी सांस्कृतिक और प्राचीन धरोहर के बारे में गर्व से बात करना शुरू किया और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.”यह वक्तव्य उन्होंने ‘संस्कृति का पंचवां अध्याय’नामक पुस्तक के विमोचन अवसर पर दिया, जो प्रधानमंत्री मोदी के सांस्कृतिक विचारों और भाषणों का संग्रह है.
यह पुस्तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में ‘विश्व धरोहर दिवस’ के मौके पर जारी की गई, जो हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाता है. पुस्तक का विमोचन करने के बाद, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, जो जुनाखारा के प्रमुख हैं, ने कहा, “2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से एक स्पष्ट बदलाव आया है. अब लोग सांस्कृतिक विषयों पर अधिक गहरे और गर्व के साथ चर्चा करते हैं.” उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, “2008 में एक भारतीय गुरु, जो यूरोप में रहते थे, ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के लिए भारतीय सरकार से मदद मांगी थी.
2016 में मोदी ने इसे वास्तविकता में बदल दिया. आज 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.” यह घटना भारत की सांस्कृतिक जागरूकता और प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है, जो आज हमारे गौरवमयी अतीत को पुनः जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.