‘भारत कई क्षेत्रों में कर रहा अच्छा प्रदर्शन’, बोलीं राष्ट्रपति Droupadi Murmu- ‘केंद्रीय बजट एक भविष्यदर्शी दस्तावेज होगा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Droupadi Murmuon Union Budget: आगामी केंद्रीय बजट एक भविष्यदर्शी दस्तावेज होगा. बजट में सभी सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाए जाने का प्रावधान किया जाएगा. उक्‍त बातें गुरुवार, 27 जून को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कही. उन्‍होंने कहा, आगामी सत्र में नई सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह बजट सरकार की दूरगामी पॉलिसी और भविष्य की दूरदर्शिता का प्रभावशाली डॉक्यूमेंट होगा.

भारत आज कई क्षेत्रों में कर रहा अच्छा प्रदर्शन- द्रौपदी मुर्मू

सरकार की तरफ से इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसले देखने को मिलेंगे और कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे. उन्‍होंने आगे कहा किे आज भारत कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. अगर डिजिटल भुगतान के मामले में भारत दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो हमें गर्व होना चाहिए. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि  सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के दम पर भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है.

भारत आज वैश्विक विकास में 15 प्रतिशत का देता है योगदान- द्रौपदी मुर्मू

दस वर्षों में भारत 11वें स्थान से उठकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह तब संभव हुआ है, जब कोविड-19 महामारी और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष जारी है, जिसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. यह पिछले दस वर्षों में राष्ट्रीय हित में किए गए सुधारों और निर्णयों के कारण संभव हुआ है. आज भारत वैश्विक विकास में 15 प्रतिशत का योगदान देता है. मेरी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़े: UP: बोले CM योगी- आधुनिकीकरण नहीं हुआ तो पिछड़ जाएगा पुलिस बल

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This